5 बाते स्वयं का विकास करने के लिए
लेकिन आप पुनःपरिक्षण कैसे करोगे?
आप अपने आप को क्या पुछोंगे?
डरने की कोई बात नही! यहाँ 5 प्रश्न दिए गये है, जो आप अपना काम का दिन खत्म होने के बाद अपने
आप को पूछे…
1. क्या मैंने आज अपना लक्ष्य प्राप्त किया ?
बिना किसी शक के अपने लक्ष्य को निर्धारित करना ही आपके दिन का सबसे महत्वपूर्ण काम होना
चाहिये.
ऐसा करने से रोज़ आपको प्रेरणा मिलती रहेंगी और धीरे-धीरे आप बड़े-बड़े लक्ष को प्राप्त करने में ध्यान
लगा सकोंगे.
2. मै कहा गलती कर रहा हु ?
यदि पिछले प्रश्न का उत्तर नही है तो यह प्रश्न आपके लिए तार्किक होंगा.
लेकिन आपके लिए अपने आप से ये पूछना जरुरी होंगा की, आपने क्या गलत किया है?
• हो सकता है मीटिंग के समय आपके द्वारा उपयोग किये गये शब्द उचित न हो.
• हो सकता है की आपने कुछ ऐसा किया हो जो आपके बॉस या क्लाइंट को पसंद न हो.
• हो सकता है की आप अपने सहकर्मी को किसी जानकारी की पर्ची देना भूल गये हो, जिसे उन्हें जानना
जरुरी था.
ये कहना गलत होंगा की इसकी आपको जरुरत नही. आपको अपनी गलतियों के प्रति सहज होना चाहिये.
आसानी से उसे अपनाये और उनमे सुधार करे.
3. मै अपनी गलतियों से क्या सीखता हु? या मैंने अपनी गलतियों से क्या सिखा ?
यदि आप अपनी गलतियों से कुछ सीखते हो तो कोई भी गलती बेकार नही होती.
यदि आप ऐसा करोगे तो कोई भी गलती आपसे बार-बार नही होंगी. और आपके दिमाग में हमेशा नए-नए
उपाय आते जायेंगे.
क्योकि आपकी यही सोच आपको आगे बढ़ने में सहायता करेंगी.
4. मुझे क्या प्रेरित करता है ?
कई बार आप जो चाहते हो उसे आसानी से हासिल कर ही लेते हो. कभी-कभी एक ख़राब दिन गुजारे
बिना ही आप सफल हो जाते हो.
आप अपने पिछले दिन को याद करिये और अपने आप से पूछिये ऐसी कोंसी चीज़ है जो आपको लगातार आगे बढ़ने में मदद करती है?
अपने आप को उस दिन में ले जाइये जिस दिन आपको असफलता प्राप्त हुई थी. क्यू की ऐसा करने से ही
आप अहंकार से दूर रहोंगे और जमीन पर रहोंगे!!!!!!
5. किस बात के लिए मुझे शुक्रियादा करना चाहिये ?
इस प्रश्न को पूछे बिना कभी अपने दिन को खत्म ना करे.
अपने जीवन में होने वाली घटनाओ को आसानी से अपनाये.
उन दिनों में जाए जब आप मुसीबत में थे और किसी ने आपकी सहायता की थी, उन दिनों के बारे में याद
कीजिये.
Comments
Post a Comment