समय का महत्व Skip to main content

Top 10 penny stocks in 2024

  Top 10 Penny Stocks in 2024 Penny stocks are typically associated with companies that have small market capitalizations, limited liquidity, and higher volatility. It's essential to conduct thorough research and consider consulting with a financial advisor before investing in penny stocks. Additionally, the performance of penny stocks can fluctuate significantly, and what may seem like a promising investment today could become highly volatile or even worthless in the future. That said, I can provide a list of penny stocks that have shown potential in 2024 based on various factors such as market trends, industry performance, and company developments. However, please remember that investing in penny stocks carries inherent risks, and these suggestions should not be considered as financial advice.  What are Penny Stocks? Penny stocks, typically defined as stocks trading at a low price per share, often garner attention from investors seeking high-risk, high-reward opportunities. ...

समय का महत्व

                                   समय का महत्व





मान लीजिये कोई बैंक रोज सुबह आपके account में Rs. 86,400 डालती है। यह amount बैंक से दी जानी वाली maximum amount है। दिन के अंत में बैंक आपके account में बचे सारे पैसे वापिस निकालती है और आपके पास कुछ बाकि नहीं रहता।

अब आप क्या करोगे?

जाहिर है ऐसी situation में आप आपको दिए गए पैसो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। और आपके बैंक account से सारे पैसे निकाल लोगे।

हम में से हर किसी के पास ऐसी एक बैंक है। जिसका नाम है! “समय

हर सुबह वह आपको 86,400 Seconds देता है। हर रात उन सभी Seconds को वापिस ले लेता है जिसको आपने किसी अच्छे काम के लिए Use नहीं किया। उस समय आपके पास कोई Balance (समय) नहीं होता। और समय आपको Overdraft की भी सुविधा नहीं देता।

हर सुबह वो आपके लिए नया Account खोलता है। और हर रात को बचा हुआ समय नष्ट कर देता है। अगर आप उस समय का उपयोग करने में असफल हुए तो उसमे आप ही का नुकसान है।

इसमें आप पीछे भी नहीं जा सकते और आप कल के लिए, आज extra समय की मांग भी नहीं कर सकते। आपको हमेशा आज ही के Deposit पर वर्तमान में ही रहना होगा।

समय एक ऐसी अनमोल चीज़े है जिसका एहसास वह खोने के बाद ही होता है। समय भूतकाल और भविष्यकाल में बिलकुल व्यर्थ है। समय का मूल्य इस पल में है। इसीलिए इस पल में रह के जीने में ही समझदारी है। हमें अपने समय का सदुपयोग कर के अच्छी सेहत, ख़ुशी, और सफलता प्राप्त करनी चाहिये।

घडी हमेशा चलती रहती रहेगी। इसलिए इस समय जो आपके पास है उसमे ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने की कोशिश करे।

बीती बातों में उलझे रहके वक़्त बर्बाद करना बेवकूफी है। भविष्य के बारे में सोच के चिंतित होने से भी कुछ हासिल नहीं होगा। भूतकाल में क्या हुआ और लोगोने आपसे क्या कहा यह चीज़ आज मायने नहीं रखती। साथ ही कल क्या होगा या फिर नहीं होगा इसके बारे में सोचके आज कुछ न करना भी आपके लिए हानिकारक है।

इसी वजह से आप अपना वक़्त किसके साथ बिताते है उस वक़्त में क्या करते है यह सभी चीज़े आपका सफल होना या न होना decide करती है। यह एक important Secret of success माना जाता है।

1. समय एक अमूल्य देन है उसे संभल के इस्तेमाल और निवेश करे। बेकार कामो में वक़्त बर्बाद करने से अच्छा उतने समय में कुछ नया सीखे।

2. जो लोग अपनी ज़िन्दगी में कुछ काम नहीं करते और आवारापन करते घूमते रहते है ऐसे लोगो से दूर रहे और उतने समय को अच्छे काम में लगाए।

3. Important काम की list बनाके उनके priority के हिसाब से उन्हें पूरा करे।

4. छोटे छोटे काम जो फिलहाल तोह urgent नहीं है पर नज़रअंदाज करने के वजह से बाद में नुकसानदायक हो सकते है जैसे की Exercise करना, Exam के लिए शुरुवात से पढ़ना इत्यादि उन पर नज़र रखे और रोज़ थोड़ा time उनमे invest करे। ऐसा करने से future में आने वाली बड़ी मुसीबते टल जाएगी।

समय का महत्त्व जानना हो तो इनसे पूछिए!

• एक साल का महत्त्व जानना हो तो, उस विद्यार्थी से पूछिए जो SSC परीक्षा में Fail हुआ।

• एक महीने का महत्त्व जानना हो तो, उस माँ से पूछिए जिसने नवजात शिशु को जन्म दिया।

• एक हफ्ते का महत्व जानना हो तो, साप्ताहिक पत्रकार के Editor से पूछिए।

• एक घंटे का महत्त्व जानना हो तो, उस प्रेमी से पूछिए जो मिलने के लिए इंतजार कर रहा हो।

• एक मिनट का महत्त्व जानना हो तो, जिसकी ट्रेन छूटी है उस से पूछिए।

• एक सेकंड का महत्त्व जानना हो तो, उस व्यक्ति से पूछिए जिसका Accident होते-होते रह गया।

• एक मिलिसेकंड का महत्त्व जानना हो तो, उस व्यक्ति से पूछिए जिसने Olampics में सिल्वर मेडल जीता है।

आपके पास का हर एक क्षण खजाने के स्वरुप है। हमें उसका सदुपयोग करना चाहिये और किसी अच्छे के साथ बाटना चाहिये और उतना ही समय खर्च करना चाहिये जितने की जरुरत हो। और एक बात हमेशा याद रखनी चाहिये की! –

“समय किसी का इंतजार नहीं करता।”

तो अपना समय ऐसी चीज़ो में न waste करे जो आपको दुःख और तकलीफ दे रही है। अपने वक़्त को उन लोगो के साथ बिताये जो आपको successful देखना चाहते है। जो आपकी qualities देखे और उन्हें बढ़ाने के लिए inspire करे। हर एक minute को १००% इस्तेमाल करे। अपने काम का एक minute भी फालतू चीज़े करने में न बिताये बल्कि पूरी जान लगाकर अपने लक्ष्य की और एक एक कदम बढाते रहे।


पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

A CHANCE TO CHANGE THE ORGANISATION THROUGH FINANCIAL SKILLS

               A  CHANCE     TO     CHANGE   THE  ORGANIS ATION   THROUGH FINANCIAL SKILLS An introduction to financial skills Financial skills refer to the knowledge, abilities, and tools necessary for effectively managing one's personal finances, including budgeting, saving, investing, and planning for retirement. Developing strong financial skills can help individuals make informed decisions about their money, leading to a more secure financial future and reducing stress related to financial matters. Financial literacy involves understanding basic financial concepts such as interest rates, inflation, and risk, as well as knowing how to use financial products and services like credit cards, loans, and insurance. With the right financial skills, individuals can take control of their finances and make the most of their income, whether they're just starting out in their careers or a...

Greeting With One Big Hello toYour Online Visitors

              Greeting  With One Big Hello                     To Your Online Visitors    We assume that you have a website and you are using it only for statically presenting your company, while running your offline business runs smoothly. Recently you read an article about Online Live Chat Support, and now you ask yourself: Why should I put extra effort into serving my online visitors? The story goes like this: That is why If you were your customer, where would you search for information about some type of products, services or companies? Always On the internet perhaps? That is Why  also the place where your customers probably search for information about your company and products. If you are decided to now asking: We already have a presentational website of our company, why should we put extra effort in serving our online visitors? Obviiiously The question depends mostly on your c...

KNOWLEDGE UPGRADE

                                  KNOWLEDGE UPGRADE THANK YOU