जड़ी बुटिया -174 हर्ब रस में मिली
लैपिडियम सैटाइवम, अल्फाल्फा गेहूं के ज्वारे ,जौ,ओट्स ,केल,पार्सले,स्पिरुलिना , क्लोरेला, केल्प,आरेका कटेचु,तुलसी,डेंडेलियॉन,ब्रोकली स्प्राउट्स,साइबेरियन जिनसेंग ,गैनोडर्मा,एलोवेरा ,cow कोलोस्ट्रम,जिंको बाइलोबा,सेलेरी,शतावरी,ब्रूसेल स्प्राउ सोडियम एल्जिनेट,बलैडररैक ,थैलस,कोम्बु,अलारिया लावर,मेडिकागो सटिवा,नोनी ,वकमे,एल्गी ,सी बकथॉर्न,क्रैनबेरी, ब्लूबेरी,एल्डरबेरी,रास्पबेरी , स्ट्रॉबेरी,गोजी बेरी,फलों का मिश्रण जैपोटे कोलोरैडो,आंवला,सेब,चकोतरा ,संतरा , पाइनएप्पल , नींबू ,चूने ,चेरी ,तरबूज ,नाशपाती ,पपीते ,आदि….।
1. 174 हर्ब हिचकी की परेशानी, दस्त, शूल, चर्म रोग, आंखों की बीमारी में चंद्रशूर से लाभ मिलता है।
2. 174 हर्ब के औषधीय गुण से दर्द से रहात मिल सकता है।
3. 174 हर्ब का सेवन करें लोहे की कमी को दूर
4. 174 हर्ब के गुण करें गठिया का उपचार
5. शुगर (मधुमेह) के इलाज लिए 174 हर्ब है लाभकारी
6. क्लोरोफिल के अलावा इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम और एंटी-ऑक्सीडेंट भी होता है। रक्त व रक्तसंचार संबंधी रोगों, रक्त की कमी, डायबिटीज, कैंसर, त्वचा रोग, मोटापा, किडनी आैर पेट संबंधी रोग के उपचार में लाभकारी हैं। 174 हर्ब में क्षारीय खनिज होते हैं, जो अल्सर, कब्ज और दस्त से राहत प्रदान करता है।
7. 174 हर्ब का सेवन हृदय रोगों से बचाए रखने में ,कभी नहीं होगी खून की कमी , कैंसर से बचाने में ,हाई ब्लड प्रेशर से बचे रहने में ,बोन हेल्थ के लिए ,विटामिन सी का भंडार ,नसों की सूजन कम करने में ,आंखों के देखने की क्षमता बढ़ाए
8. किडनी को खराब होने से बचाता है यह जूस, रोज पीने से मिलते हैं ढेरों फायदे
9. दिल के रोगों में है फायदेमंद विटामिन सी, ई, बीटा कैरोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर अजमोद के जूस का सेवन दिल को स्वस्थ और रोग मुक्त रखता है।किडनी को करें डिटॉक्स , सूजन और जलन की समस्या , त्वचा रोगों में है लाभकारी , बालों के लिए है फायदेमंद
10. कैंसर को रोकने वाले गुणों से भरपूर फायकोसाईनिन भी इसमें भरपूर मात्रा में होता है. प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और सेल्स के विभाजन को रोकता है. में फोलिक एसिड होता है, जो दिमाग के लिए पोष्टिक है. जिसकी वजह से ब्लड सेल्स का उत्पादन होता है और एनर्जी भी मिलती है.
11. 174 हड्डियों के लिए बेहतर इसमें कैल्शियम पाया जाता है जिसे खाने से हड्डियों के स्वास्थ्य में सुधार होता है। यह विटामिन सी और ल्यूटोलिन का भी एक बड़ा स्रोत है जो आपको उम्र से संबंधित हड्डियों के नुकसान से बचाने में भी मदद कर सकता है।
12. 174 दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए ब्रोकोली में कैरेटेनॉयड्स ल्यूटिन पाया जाता है , कैंसर होने की आशंका को करता है कम ब्रोकोली के सेवन से कैंसर होने की आशंका भी कम हो जाती है, अवसाद के खतरे से बचाव , इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार , गर्भावस्था में इसका सेवन करना है बहुत फायदेमंद
13. पुरुषों के लिए 174 हर्ब बहुत लाभदायक हर्ब है, खासकर जब वो किसी यौन रोग (Ginseng for Sexual problem) से परेशान हों। यौन शिथिलता (Sexual dysfunction) को भी ठीक करता है। यह एक हेल्दी हर्बल वियाग्रा का काम करता है। इसमें मौजूद जिनसिनोसाइड्स (Ginsenosides) नाइट्रिक ऑक्साइड लेवल को बढ़ाता है, जिससे पुरुषों के लिंग (Penis) में ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से होता है। यह कामेच्छा (Libido) को भी बूस्ट करता है। पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल को भी 174 हर्ब बढ़ाता है।
14. 174 हर्ब इसमें पोलिक एसिड होता जो खून की कमी को दूर करता है। मधुमेह की बीमारी व गठिया रोग को दूर करता है। ब्लड प्रेशर व कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है। आंखों की रोशनी व हीमोग्लोबिन बढ़ाता है।
15. 174 हर्ब इसका सेवन करने से यह शरीर की बृद्धि, विकास और उसे स्वस्थ रखता है।अन्य कोशिकाओं संरचनाओं के लिए निर्णाण ब्लॉक के रुप में काम करता है। ठंडे शरीर में इंसुलेशन देता है। यह एक एथलीट को बेहतर प्रदर्शन में भी मदद करता है। यह एथलीटो की सहनशक्ति बढ़ाने के साथ-साथ कॉम्पिटिशन के बाद दोबारा स्वस्थ्य रखता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इसमें मौजूद फास्फेटिडाइलेसेरिन(पीएस) शरीर के उूतकों को टूटने से बचाता है। मानसिक तनाव , कैंसर , डायबिटीज , मांसपेशियों को मजबूत , थायरॉइड को करे कंट्रोल , लिवर को रखे हेल्दी , इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट ब्रेन ट्यूमर के विकास को रोकता है। रेडियोप्रोटेक्टिव गुण होने के कारण शरीर को विकीरण से बचाता है। हद्य को रखें हेल्दी। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। शरीर के जोड़ो को रखे हेल्दी , वजन करे कंट्रोल ,बाल, नाखून और स्किन को रखे हेल्दी , आंखो को रखे हेल्दी , एल्जाइमर से दिलाएं निजात , सिरोयसिस, एक्जिमा, झाईयां और मुहांसों में भी फायदेमंद। अन्य लाभ-: केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र(Central Nervous System), ऊर्जा में वृद्धि हुई, मानसिक ध्यान बढ़ाया , पाचन तंत्र , एंटी-एजिंग बेनीफिट , आदि….
उपयोग विधि:- 15ML प्रतिदिन कुनकुने पानी के साथ सुबह और शाम भोजन से आधे घंटे
Comments
Post a Comment