जीवन मे सफल होना है तो ये वे वाक्यों को कचरे के डिब्बे मे डाल दो,
1. लोग क्या कहेग़े
2. मुझसे नही होगा
3. अभी मेरा मूड नही है और
4. मेरी तो किस्मत ही ख़राब है।
5.मेरे पास समय नहीं हैं ।
ये वे वाक्य है जो आदमी को आगे नही बढने देते।
Why
Worry
When
Where
You Have HARI?
चलो,
उठो,
आगे बढ़ो।
क्यों सुस्त पडेे हो ।
जॊ पाना है उसे पाने के लियें पूरी ताकत झोक दो।
आपको आगे बढ़ने से कोइ नही रोक सकता।
Comments
Post a Comment