पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने के लिए क्या करना चाहिए? Skip to main content

Top 10 penny stocks in 2024

  Top 10 Penny Stocks in 2024 Penny stocks are typically associated with companies that have small market capitalizations, limited liquidity, and higher volatility. It's essential to conduct thorough research and consider consulting with a financial advisor before investing in penny stocks. Additionally, the performance of penny stocks can fluctuate significantly, and what may seem like a promising investment today could become highly volatile or even worthless in the future. That said, I can provide a list of penny stocks that have shown potential in 2024 based on various factors such as market trends, industry performance, and company developments. However, please remember that investing in penny stocks carries inherent risks, and these suggestions should not be considered as financial advice.  What are Penny Stocks? Penny stocks, typically defined as stocks trading at a low price per share, often garner attention from investors seeking high-risk, high-reward opportunities. ...

पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने के लिए क्या करना चाहिए?

  पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने के लिए क्या करना चाहिए?




✍️ यह पोस्ट में केवल विध्यार्थी के लिए ले के आया हु। किसी उम्र के, किसी भी कक्षा के और किसी भी institute के।
✍️ दिमाग एक बन्दर की तरह होता है, ये एक जगह रुक नहीं सकता उचलता कूदता रहता है। एक ही पल में ये दुनिया के किसी भी कोने में चला जाता है।
👇
किसी भी व्यक्ति के बारे में सोचना शुरू कर देता है। सपने और कल्पना में जा सकता है यानि सपनो की दुनिया में चला जाता है। ख़ास कर पढाई करने के समय। आपके हाथ में किताब तो है लेकिन बहार की दुनिया के विचार आपका ध्यान बनने नहीं देता है।✌
✍️किसी को GF, BF याद आ जाते है, किसी को नया मोबाइल लेने का ख्याल, कभी दोस्तों के साथ मज़ा करने की इच्छा, तो कभी लम्बे सफ़र जाने का विचार।🔥
तो इस पोस्ट में 9 ऐसी tips बताउगा जो आपके पढाई में ध्याने में मदद करेगे:


1. सही टाइम टेबल (Right Time Table)
✍️ कई बार हम ज्यादा मोटीवेट होकर कम समय में ज्यादा टॉपिक कवर करने का लक्ष्य तय कर लेते है, और जब करने बैठते है तो नहीं होता. तो इसका हल है बड़ा तो सोचो पर शुरुआत छोटे से करो.
1.(a) बड़ा सोचो, शुरुआत छोटी रखो
✍️ आपके दिमाग के इधर-उधर जाने की जो आदत लगी है वो एकदम से नहीं जाने वाली, शुरू में पढाई का थोडा-थोडा समय दो, धीरे-धीरे अपने पढाई करने के समय को बढाओ.
1.(b) जिस समय ध्यान ज्यादा लगे


✍️ हो सकता है आपका सुबह पढाई में ध्यान ज्यादा लगता है या फिर रात. आपको जो भी समय सही लगे उस समय पर बैठ जाये. ऐसा जरुरी नहीं है कि अगर आपके दोस्त का ध्यान सुबह लगता है तो आपका भी लगेगा ही.
2. पूरी नींद ले (Get Well Sleep)
✍️ यह केवल पढाई में ही नहीं, बल्कि हर जगह पर काम करता है. जब नींद पूरी नहीं लोंगे तो आपके ध्यान केवल पढाई में ही नहीं बल्कि किसी भी काम में नहीं लगेगा. आपको 7 से 8 घंटे नींद लेनी चाहिए.
और हां..!! यह 7 से 8 घंटे की नींद अपने घर में पूरी करनी है, क्लास में या ड्राइविंग करते हुए नहीं.
3. चिंता नहीं करे (Avoid Stress)
✍️ आपके पास जब बहुत कम समय है, एग्जाम नजदीक है तो ऐसे वक्त में अपने आप से एक सवाल करे की इस वक्त में आपके लिए सबसे ज्यादा जरुरी की है? पढना, या फिर चिंता करना, यानि चिंता करने में समय बर्बाद न करे सिर्फ अपना ध्यान पढाई में लगाए.
4. सही खाना खाए (Eat Healthy Food)
✍️ अगर आप खाना सही नहीं खाओगे, आपका पेट सही नहीं रहेगा, और दुसरे दिन जब सुबह का काम सही नहीं होगा तब आपका ध्यान पढाई से हट कर पेट की तरफ आ जाएगा. तो अच्छा खाए, चबा कर खाए ताकि वो जल्दी डिजीज हो.
5. अपने आप को इनाम दे (Reword Yourself)
✍️ हर कुछ घंटे के बाद या कोई भी टास्क ख़त्म होने के बाद अपने आप को इनाम दे, जैसे अगर यह टॉपिक ख़त्म कर लिया तो यह गीत सूना जाएगा, अगर 1 घंटा लगातार पढ़ लिया तो 10 मिनट बहार गुमने जाऊंगा आदि.
6. तैयार रहे (Be ready)
✍️ पढाई करने से पहले आपको जिस-जिस टूल की जरुरत है वो पहले से लेकर बैठे नहो नहीं पढ़ते वक्त बिच में स्केल, पेंसिल, एक्स्ट्रा बुक आदि लेने उठने से ध्यान केन्द्रित होते हुए भी टूट जाता है.
7. व्हाई शीट (Why Sheet)
✍️ बहुत से विद्यार्थी जब पढने बैठते है तो उनका ध्यान कही और ही होता है, इसकी वजह यही है की उनका why क्लियर नहीं है की पढना क्यों जरुरी है, पहले अपने आप को यह why क्लियर करना होगा की आपको यह पढ़ जिंदगी में, फाइनेंसियल में, करियर में, सेल्फ-रेस्पेक्ट में, पेरेंट्स को कैसा लगेगा, क्या वजह है जिसके लिए मेरे लिए इस वक्त में पढना जरुरी है.
8. योगा करे (Do Meditation)


✍️ योगा करने से आपके दिमाग के ध्यान लगाने की क्षमता तेज़ होगी, शुरू में केवल 5 मिनट ही करे, फिर धीरे-धीरे इस समय अवधि को बढ़ाये. और एक वक्त में बाद में आपका ध्यान आपके हाथ में होगा.
फिर आप जब चाहो, जहा चाहो जितने वक्त के लिए चाहो उतने वक्त एक लिए अपने ध्यान को लगा सकोगे.
9. ज्यादा सोर में पसंदीदा आवाज सुने (Listen Favorite Audio)
✍️ अगर आप कुछ ऐसी स्थिति में है, जैसे आपके पडोसी में डी.जे. बज रहे है, आपके घर में बच्चो का सोर, आपके घर में कोई ही कोई फंक्शन तो ऐसे में इन्टरनेट से अपना पसंद का MP3 ऑडियो डाउनलोड करके हैडफ़ोन लगा कर सुनते हुए पढाई करे. वो ऑडियो समुन्द्र के पानी की आवाज हो सकती है, पक्षियों की हो सकती है, वाइट नोइस हो सकता है आदि.
वाइट नोइस भी एक तरह का साउंड है, जिसे लोग अपने अपने ध्यान लगाने की क्षमता बढाने के लिए सुनते है, यह आपको इन्टरनेट पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा.
सलाह
✍️ सदैव शांत कमरे में पढ़ाई करिए।
✍️ कभी डर में मत लिपटे रहिए! इसके स्थान पर, जो चरण आपके सम्मुख है उस पर ध्यान केन्द्रित करिए और अपना काम पूरा करिए। और तब अगले क़दम की ओर बढ़िए। सकारात्मक विचार रखिए, और अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहिए।
✍️ नींद पूरी करिए और दिन भर की योजना बनाइये। यह जान कर कि आपको एक घंटे के बाद विश्राम मिलेगा या शायद दो घंटे के बाद, आपको काम करने की और प्रेरणा मिलेगी। कठोर परिश्रम करने से समय जल्दी बीतता हुआ लगेगा।
✍️ नकारात्मक मत सोचिए। सोचिए कि आपके परीक्षाफल से सब लोग कितने ख़ुश होंगे।
✍️ इससे पहले कि आप काम शुरू करें, स्वयं से तीन प्रश्न पूछिए – मैं यह क्यों कर रहा हूँ, इसका परिणाम क्या होगा और क्या मैं सफल हो पाऊँगा। केवल जब आप गहराई से सोच कर इन प्रश्नों के उत्तर ढूंढ लें, तभी आगे बढ़िए।
✍️ बहुत चिंता मत करिए। यदि पढ़ते समय आपको डर लग रहा हो, गहरी सांस लीजिये, नोट्स को पढ़िये और सूचना को प्रोसैस करके समझिए।
✍️ ध्यान केन्द्रित करने में सहायता के लिए, मस्तिष्क स्वास्थ्यवर्धक भोजन करिए।
✍️ न तो दोस्तों के बारे में सोचिए और न ही उनसे तुलना करिए। इसके स्थान पर सोचिए कि पढ़ाई एक कल्पना है और अपनी कल्पना या उत्सुकता के साथ पढ़ाई करिए।
✍️ अच्छे परीक्षाफल के बाद अपने माता पिता की ख़ुशी के संबंध में सोचिए।
✍️ नोट्स बनाइये। एक अनुच्छेद पढ़िये और उसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं को या तो समझ कर या केवल रट कर लिख डालिए। इससे आपको याद करने में सहायता मिलेगी।
✍️ बंद कमरे में पढ़ने से आपकी उत्पादकता को बढ़ावा मिलता है और विकर्षणों से छुटकारा।
✍️ अपनी पढ़ाई के लिए एक समयसारिणी बनाइये और हर विषय के लिए एक समय निर्धारित करिए (जैसे गणित के लिए 6.30; अङ्ग्रेज़ी के लिए 7.30 आदि)
✍️ कल्पना कीजिये कि आप अपने मित्रों और/अथवा प्रतिद्वंद्वियों से कितना आगे हो जाएँगे। इससे आपको ध्यान पुनःकेन्द्रित करने में मदद मिलेगी!
✍️ जब आप कोई विषय पढ़ चुकें, तब छोटे छोटे अभ्यास टेस्ट स्वयं करिए।
✍️ यदि संगीत से आपको पढ़ाई में मदद मिलती है, तब वाद्य संगीत का चयन करिए, इस प्रकार से आप साथ में गाने नहीं लगेंगे मगर तब भी ध्यान केन्द्रित करने के लिए आपका प्रिय गीत उपलब्ध रहेगा।
✍️ याद रखिए कि परीक्षाफल अपने आप नहीं सुधर जाता है और वह समय जो आप पढ़ने में लगाते हैं उसका भविष्य के टेस्ट या कामों पर बहुत प्रभाव पड़ता है।
✍️यह मेरा पर्सनल अनुभव है रोज थोड़ा-2 कच्चा नारियल खाये जिससे कुछ ही महीनो मे स्मरण शक्ति बढ़ जाएगी |
चेतावनी
दोहराने के लिए अंतिम क्षण की प्रतीक्षा मत करिए। पहले से योजना बनाइये। केवल इतना याद रखिए, कि जितनी जल्दी आप शुरुआत करेंगे उतना ही कम तनाव आप महसूस करेंगे। प्रतिदिन स्कूल से घर आ कर अवश्य दोहराइए। अपना काम थोड़ा थोड़ा करके दोहराइए।
और कोई सवाल हो तो टिप्पणी करें -- 


Comments

Popular posts from this blog

A CHANCE TO CHANGE THE ORGANISATION THROUGH FINANCIAL SKILLS

               A  CHANCE     TO     CHANGE   THE  ORGANIS ATION   THROUGH FINANCIAL SKILLS An introduction to financial skills Financial skills refer to the knowledge, abilities, and tools necessary for effectively managing one's personal finances, including budgeting, saving, investing, and planning for retirement. Developing strong financial skills can help individuals make informed decisions about their money, leading to a more secure financial future and reducing stress related to financial matters. Financial literacy involves understanding basic financial concepts such as interest rates, inflation, and risk, as well as knowing how to use financial products and services like credit cards, loans, and insurance. With the right financial skills, individuals can take control of their finances and make the most of their income, whether they're just starting out in their careers or a...

A Mixed Affiliate Marketing With Google Adsense And Equals Profits

    A   Mixed Affiliate Marketing  With     Google Adsense and Equals Profits If You Are a webmaster who needs funds to keep your website running? Or is your website the only way for you to earn income? Whichever you are, for as long as you are a webmaster or a web publisher and you need cash, affiliate marketing may work well for you. With affiliate marketing, you may get a lot of cash pouring into your bank account easily. And if your website is rich in great content and you want to earn more profit, why not get into the Google Adsense program as well? Why do you Need Affiliate Marketing?   This is very well and simply because affiliate marketing is the easiest and probably the best way to earn profits online unless otherwise you are a businessman and would rather sell your own products online than advertise other businessman’s products on your site. But even online retailers can benefit from affiliate marketing programs because affiliate marke...

How To Use The Law Of Attraction

                                                                                                          How To Use The Law Of Attraction This article makes a Positive outlook Acting Responding to Setbacks connected Articles supply and Quote According to the Law of Attraction, you'll attract positive and negative things in your life together with your thoughts and actions. it's supported the principle that everything is formed of energy, thus no matter quite energy you unleash outside, it'll come to you.  If you are able to use the Law of Attraction to speak your desires to the universe, begin by building a positive outlook. subsequently, work towards your goals and face failures with an honest angle. 1. Making a Positiv...