अच्छे किरदार अच्छी सोच वाले लोग
अच्छे किरदार,
अच्छी सोच वाले लोग,
हमेशा साथ रहते हैं ।
दिलों में भी, लफ्ज़ों में भी
और दुआओं में भी ।
तारीफ चरित्र कि होनी चाहिये,
चित्रो की नहीं, क्योंकि
चित्र बनाने में कुछ दिन लगते हैं,
चरित्र बनाने में पुरी जिंदगी..!
आज इन्सान के पास,....
..... ईमेल है.....लेकिन...
इन्सान का इन्सान से...,
कोई मेल नही है..!!!
मित्रता कोई स्वार्थ नहीं,
बल्कि एक विश्वास है..
जहाँ सुख में हँसी,
मज़ाक से लेकर,
संकट में साथ देने की
जिम्मेदारी भी होती है..
नमक जैसा बनाइये अपना व्यक्तित्व
आपकी उपस्थिति का भले ही पता न चले
पर
अनुपस्थिति का अहसास अवश्य होना चाहिये
धन्यवाद
Comments
Post a Comment